Beauty Tips : इन होम रेमेडीज की मदद से पीले पड़ चुके नाखूनों को फिर से बना सकते हैं पिंक.

ज्यादा व्यस्त रहने के कारण लोग अपनी स्किन ( Skin care) और हेल्थ के अलावा नाखूनों पर खास ध्यान नहीं दे पाते। नाखूनों की केयर को नजरअंदाज करने से वह पीले पड़ जाते हैं। नाखूनों के पीलेपन को दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। आप इनकी मदद से नाखूनों को फिर से पिंक बना सकती हैं।

विनेगर : एक कटोरी में 4 से 5 बड़े चम्मच विनेगर लें और इसमें रूई को भिगोएं। अब भिगी हुई रूई को धीरे-धीरे नाखूनों पर रब करना शुरू करें। नाखूनों पर इस टिप को करीब 10 मिनट तक अप्लाई करें। विनेगर में मौजूद एसिड गंदगी को दूर करेगा और नाखूनों को चमकदार बनाएगा।

बेकिंग सोडा : एक कटोरी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और इसमें आधा नींबू का रस मिला लें। तैयार किए गए मिश्रण को कॉटन स्वैब की मदद से नाखूनों पर लगाएं। करीब 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर नाखूनों को गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए रखें। आप चाहे तो इसी गर्म पानी से नाखूनों को वॉश भी कर सकती हैं।

नींबू और शैंपू : एक बाल्टी में गर्म पानी लें और इमसें एक नींबू का रस डालें। इसमें थोड़ा सा शैंपू डालें। अब हाथों और पैरों के नाखूनों को इस तैयार किए हुए मिश्रण में करीब 10 से 15 मिनट के लिए रखें।

बादाम और ऑलिव ऑयल : एक कटोरी में ऑलिव ऑल लें और इसमें दो से चार बादाम के टुकडे़ अच्छे से गर्म करें। तैयार किए हुए तेल के ठंडा होने पर इसे नाखूनों पर लगाएं और हल्के हाथों से इसकी मसाज करें। ऐसा करने से नाखूनों का पीलापन तो दूर होगा, साथ ही वे अंदर से मजबूत भी होंगे।

टूथपेस्ट : दांतों को चमकाने में काम आने वाला टूथपेस्ट नाखूनों को सफेद और पिंक बनाने में भी कारगर होता है। बस आपको थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर इसकी नाखूनों पर मसाज करनी है। मसाज के बाद गुनगुने पानी से नाखूनों को धो लें और उन पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।