Hair Care : जानिए बालों के लिए क्या है ज्यादा अच्छा हेयर ऑयल या हेयर सीरम.

बाल हमारी पर्सनैलिटी का एक अहम् हिस्सा होते हैं और इसलिए हर व्यक्ति अपनी स्किन के साथ-साथ बालों का भी खास ख्याल रखता है। खासतौर से, महिलाएं तो तरह-तरह के हेयरस्टाइल भी बनाना पसंद करती हैं। हालांकि, बालों की सही तरह से केयर करने के लिए आपको कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।

हेयर ऑयल व हेयर सीरम दोनों में सबसे बड़ा अंतर इन्हें इस्तेमाल करने के तरीके में हैं। दरअसल, हेयर ऑयल प्री-शैम्पू हेयर केयर रूटीन है। बालों को धोने से दो घंटे पहले लोग अपने हेयर टाइप के अनुसार तेल को गुनगुना करके बालों में लगाते हैं। यह जड़ों तक पहुंचकर उसे नमी प्रदान करता है। हालांकि, ऑयलिंग के बाद बाल चिपचिपे हो जाते हैं और इसलिए हेयर वॉश करना जरूरी होता है।

अगर लंबे समय तक बालों में तेल रह जाए तो यह गंदगी को अपनी तरफ आकर्षित करने लगता है। वहीं, हेयर सीरम ऑफ्टर शैम्पू केयर रूटीन है। बालों को वॉश करने के बाद उनमें एक चमक जोड़ने के लिए हेयर सीरम को इस्तेमाल किया जाता है। इसकी केवल कुछ बूंदे ही आपके बालों के लिए पर्याप्त हैं।

पोषण में अंतर
अगर बालों को पोषित करने की बात हो तो यहां पर हेयर ऑयल यकीनन हेयर सीरम से कई गुना बेहतर है। जब तेल को गर्म करके लगाया जाता है, तो यह बालों को नमी देने के साथ-साथ उसे पोषित भी करता है। लेकिन हेयर सीरम इस मामले में थोड़ा पीछे हैं। इससे बालों को कोई पोषण नहीं मिल पाता है।

हेयरस्टाइलिंग में अंतर
वहीं, अगर बात हेयर स्टाइलिंग की होती है, तो हेयर सीरम कई मामलों में हेयर ऑयल से बेहतर है। सबसे पहले, तो हेयर वॉश करने के बाद हेयर सीरम बालों को चमक प्रदान करता है। जिससे ओपन हेयर से लेकर किसी भी हेयरस्टाइल में आपके बाल अच्छे लगते हैं।

साथ ही, यह आपके बालों को अधिक स्मूद बनाता है, जिससे बालों को डिटैंगल करना आसान हो जाता है और आप अपने बालों में तरह-तरह के हेयरस्टाइल बना सकते हैं। वहीं, अगर हेयरस्टाइलिंग के बाद आपके बेबी हेयर आपको परेशान करते हैं, तो ऐसे में उन्हें मैनेज करने के लिए भी हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है। (घर पर बनाएं एंटी हेयर फॉल सीरम)

किसका करें इस्तेमाल
अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों हेयर प्रोडक्ट्स में से कौन सा अधिक बेहतर है? दरअसल, यह दोनों ही हेयर प्रोडक्ट बालों के लिए आवश्यक है और सिर्फ किसी एक हेयर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से आपको पूरा लाभ नहीं मिलेगा। जहां बालों की केयर करने के लिए हेयर ऑयल जरूरी है, वहीं, उसे स्टाइल करने के लिए हेयर सीरम की जरूरत होती है। इसलिए, इन दोनों ही हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें और बालों का ख्याल रखें। (बालों को मोटा बनाने के नुस्खे)