Agnipath Scheme : अग्निपथ स्कीम से सेना में होंगी भर्ती रवि किशन की बेटी लोग बोले- इनको रिटायरमेंट की चिंता नहीं है.

मोदी सरकार ने हाल ही सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ नाम की एक नई स्कीम का ऐलान किया, जिसके तहत देश के युवा 4 साल तक देश की सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे। जहां कुछ लोग इस नई स्कीम की तारीफें कर रहे हैं, वहीं इस स्कीम पर बिहार से लेकर उत्तराखंड में खूब बवाल हो रहा है। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों के स्टार और बीजेपी नेता रवि किशन ने कहा है कि उनकी बेटी इशिता शुक्ला ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में जाना चाहती है।

रवि किशन का पोस्ट-बेटी अग्निपथ से सेना में जाना चाहती है
रवि किशन (Ravi Kishan) ने ‘अग्निपथ’ योजना का सपोर्ट करते हुए बेटी इशिता की एनसीसी की ड्रेस पहने एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और साथ में लिखा, ‘मेरी बिटिया इशिता शुक्ला, आज सुबह बोली कि पापा मैं अग्निपथ रिक्रूटमेंट (Agnipath recruitment scheme) स्कीम में हिस्सा लेना चाहती हूं। मैंने कहा हां बेटा बिल्कुल। आगे बढ़ो।’

किसी ने किया समर्थन तो किसी ने किया विरोध
रवि किशन के इस पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने ऐक्टर की आलोचना शुरू कर दी, वहीं कुछ ने सपॉर्ट किया है। कुछ ट्वीट्स तो बेहद मजेदार हैं। यहां पढ़िए लोगों के कॉमेंट्स:

रवि किशन की तीन बेटियां और एक बेटा
बता दें कि ‘अग्निपथ’ (Agneepath scheme) स्कीम के तहत देश के युवा जल, थल और वायु सेना में 4-4 साल तक अपनी सेवाएं दे सकेंगे। बात करें रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला की तो उन्होंने इस साल जनवरी में हुई एनसीसी की रैली में हिस्सा लिया था और उन्हें एडीजी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। इशिता शुक्ला के अलावा रवि किशन की दो और बेटियां हैं, जिनका नाम रीवा किशन और प्रीति किशन है। रीवा एक ऐक्ट्रेस हैं। रवि किशन का एक बेटा भी है, जिसका नाम सक्षम है।