आखिरकार वो दिन आ ही गया जब ‘रोडीज 18’ को अपना विनर मिल गया। करीब तीन महीने तक चली कड़ी टक्कर में इस सीजन की ट्रॉफी आशीष भाटिया और नंदिनी को मिली। ‘रोडीज’ के इतिहास में ये पहली बार था जब दो-दो विनर बने। नंदिनी और आशीष भाटिया ट्रॉफी और 10 लाख के कैश प्राइज के अलावा कुछ गिफ्ट हैंपर्स भी मिले। ‘रोडीज 18’ को एक्टर सोनू सूद होस्ट कर रहे थे। इस सीजन की पूरी शूटिंग साउथ अफ्रीका में हुई थी। ‘रोडीज 18’ की विनर नंदिनी ने हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में शो में अपनी जर्नी और आशीष भाटिया संग अपनी जोड़ी पर बात की।
Nandini ने कहा, ‘आशीष और मेरी जोड़ी एकदम पटाखा थी। लोगों को हमसे डर लगता था। आशीष ने शुरुआत से ही अच्छा परफॉर्म किया। वो मिस्टर इम्यून है और मैंने भी लगभग सारे टास्क में अच्छा परफॉर्म किया। हमें कई अडवांटेज मिले। मैं और आशीष सिर्फ फिजिकली फिट ही नहीं बल्कि अच्छे डांसर्स भी हैं। हम दोनों को ही अपनी ताकत और कमजोरियां पता थीं और उससे बहुत मदद मिली।
फिटनेस ट्रेनर हैं नंदिनी
नंदिनी एक फिटनेस ट्रेनर हैं और वो मानती हैं कि इससे उन्हें काफी मदद मिली। नंदिनी ने कहा कि ‘रोडीज’ में आने से पहले ही उन्होंने खुद को एक्टिव रखा था। इससे भी उन्हें काफी मदद मिली। ‘रोडीज’ में उन्होंने टास्क के अलावा 7 घंटे तक की बाइक राइड की। नंदिनी का कहना है कि बचपन में वो टीवी पर ‘रोडीज’ देखा करती थीं। लेकिन कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वो इसकी विनर बनेंगी।
Splitsvilla का हिस्सा रह चुके हैं आशीष भाटिया
वहीं आशीष भाटिया का भी Roadies season 18 winner विनर बनने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। आशीष भाटिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने Splitsvilla में भी हिस्सा लिया था। लेकिन वो शो हार गए, पर ‘रोडीज 18’ को 12 मिनट के अंतराल से जीत लिया।
‘रोडीज 18’ की शुरुआत 20 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था। शो के 17 सीजन तक रणविजय सिंघा इसका अहम हिस्सा थे। लेकिन 18वें सीजन में उनकी जगह सोनू सूद ने शो की कमान संभाली थी।