Nikamma का ट्रेलर हुआ लॉन्च, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए विलेन से पंगा लेंगे अभिमन्यु दसानी.

Nikamma Trailer : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा के साथ दर्शकों के बीच लौट रही हैं. इसमें अभिमन्यु दसानी निकम्मा और आलसी लड़के का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा इसमें शर्ली सेतिया भी लीड रोल में हैं.

 

Nikamma Trailer launched : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों काफी ज्यादा बिजी हैं। एक्ट्रेस एक के बाद एक प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में अब शिल्पा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘निकम्मा’ (Nikamma) रिलीज को तैयार है। 17 मई को फिल्म का ट्रेलर (Nikamma Trailer) आउट हुआ है. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि शिल्पा शेट्टी कोई सुपरवुमन का किरदार नहीं निभा रही हैं। फिल्म में शिल्पा का पॉवरफुल महिला का रोल है और उनके अलावा फिल्म में अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) और शर्ली सेतिया (Shirley Setia) भी लीड रोल में हैं। सिर्फ यही नहीं फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म का ट्रेलर कैसा है?

कैसा है निकम्मा का ट्रेलर?

फिल्म निकम्मा के ट्रेलर में सबसे पहले अभिमन्यु दसानी की एंट्री होती है। अभिमन्यु ने आदि का किरदार निभाया है, जिसे दिखाया गया है कि वो काफी आलसी और कामचोर लड़का है। इसी में फिर शर्ली सेतिया एंट्री लेती हैं, जो आदि से प्यार कर बैठती है और उनसे शादी करना चाहती है। सब सेट चल रहा होता है तभी सुपरवुमन बनकर शिल्पा शेट्टी यानी अवनि की एंट्री होती है और आदि की जिंदगी में तूफान आ जाता है। अवनि आदि पर हुकुम चलाती हुई दिख रही हैं। आखिर में आदि विलेन से अवनि को बचाते हुए दिख रहे हैं। बस यही से आदि की जिंदगी में स्ट्रेस और एक्शन आ जाता है। अब ट्रेलर में ट्विस्ट ये है कि आखिर शिल्पा का फिल्म में क्या रोल है और वो आदि पर हुकुम क्यों चला रही हैं। ये सब तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी :

फिल्म हंगामा 2 के बाद शिल्पा शेट्टी फिल्म निकम्मा से दर्शकों के बीच लौट रही हैं। शिल्पा के फैन्स इससे काफी खुश हैं। तो वहीं ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि शिल्पा आदि की मां के किरदार में होंगी, जो उसे सुधारने की कोशिश करती है। तो वहीं आदि यानी एक्टर अभिमन्यु दसानी एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे हैं और इससे पहले वह फिल्म ‘मिनाक्षी सुंदरेश्वेर’ में नजर आ चुके हैं।

शिल्पा शेट्टी के अतरंगी ड्रेस का वीडियो हुआ वायरल :

वहीं इस फिल्म के इवेंट में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अतरंगी आउटफिट कैरी कर पहुंची। अब एक्ट्रेस का यही वीडियो (Shilpa Shetty Spotted Video) इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्ट्रेस, रेड कॉर्सेट टॉप के ऊपर नीली साड़ी और उसके ऊपर येलो ब्लेजर कैरी की काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इसके साथ ही शिल्पा ने खुले बालों, हाथों में गोल्डन बैंगल और सटल मेकअप कर अपने लुक को कम्पलीट किया है। हालांकि, नेटिजन्स को शिल्पा का ये लुक बिल्कुल नहीं भा रहा है, साथ ही लोगों ने कमेंट कर एक्ट्रेस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो (Shilpa Shetty Video) इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, और फैंस इसपर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’नीचे की साड़ी कहां गई।’ दूसरे ने लिखा,’आउटफिट इंस्पायर्ड बाई उर्फी जावेद।’ एक अन्य लिखते हैं,’साड़ी का कबाड़ा करना कोई शिल्पा शेट्टी से सीखे।’ हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस ने उनकी तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप किया है।