BLACK UTENSILS : अब होंगे चुटकी में साफ जले हुए बर्तन आजमाएं ये टिप्स.

कई बार हमारी लापरवाही के चलते किचन में खाना बनाते समय हमारे बर्तन जल जाते हैं. इससे न सिर्फ आपके खाने का टेस्ट खराब होता हैं, बल्कि इन जले हुए बर्तनों को साफ करने में भी परेशानी होती है. इन जले हुए बर्तनों को साफ करने में घर की महिलाओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके बाद भी कई बार बर्तन न तो अच्छी तरह साफ हो पाते हैं और न ही उनसे जले हुए काले निशान हटते हैं. तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप जले हुए बर्तनों को साफ कर सकते हैं.

सिरका से मिलेगी मदद
आप जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए सिरका की मदद ले सकते हैं. इससे बर्तन चमकते हैं. यानी अगर आपसे भी खाना पकाते समय बर्तन जल गए हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि अगर आप पानी में सफेद सिरका मिलाकर साफ करेंगे तो इससे आपके जले हुए बर्तन जल्दी साफ हो जाएंगे.

एल्युमीनियम के बर्तन को ऐसे करें साफ
आपने देखा होगा कि एल्युमीनियम की कढ़ाही हो या कुकर, भगोनी, बार-बार इस्तेमाल करने पर दरअसल, एल्युमीनियम के बर्तनों की चमक बहुत जल्दी चली जाती है. ऐसे में उन्हें साफ करने के लिए आप बर्तन को गैस पर रखकर उसमें पानी डालें (इतना की उबलने पर पानी ऊपर तक आए), अब इसमें दो चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच डिटर्जेंट पाउडर मिला लें. अगर बर्तन बहुत काला हो गया है तो आप उसमें आधा नींबू का रस भी मिला दें. इससे काली पढ़ा बर्तन साफ हो जाएगा.

कांच के बर्तन ऐसे करें साफ
कांच के ग्लास, चीनी मिट्टी के बर्तनों को भी साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं. अगर आप कांच कांच के बर्तनों से दाग हटाने हैं तो थोड़ी देर के लिए उनमें सिरका, पानी और डिश वॉश सोप का मिक्सचर डालकर रख दें. ध्यान रखें बर्तनों को धोने के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी गुनगुना होना चाहिए.