Skin Care Tips : इन चीजों को करते हैं अनदेखा अगर आप भी तो अंडर आर्म हो सकते हैं डार्क.

Skin Care Tips: फैशन और ग्लैमर के इस दौर में खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं होता है. खासकर महिलाएं अपनी त्वचा को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए कई नुस्खे आजमाती हैं. लेकिन वहीं ज्यादातर महिलाएं स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) में शरीर के कुछ हिस्सों की देखभाल को अनदेखा भी कर देतीं हैं. अंडरआर्म्स (Underarms) भी इन्हीं में से एक है. अंडरआर्म्स की केयर को नजरअंदाज करने के कारण इनमें डार्कनेस (Darkness) आने लगती है और ये देखने में भी काफी बुरा लगता है. दरअसल कई महिलाएं अंडरआर्म्स डार्क होने के कारण अपनी फेवरेट स्लीवलेस ड्रेस पहनने से भी कतराने लगती हैं. हालांकि अगर आप चाहें, तो रोजमर्रा के रूटीन में कुछ बातों का खास ख्याल रखकर अंडरआर्म्स को डार्क होने से बचा सकती हैं. तो आइए जानते हैं अंडरआर्म्स की देखभाल के कुछ आसान टिप्स के बारे में.

सफाई का रखें खास ख्याल

कई बार नहाते समय लोग हाथ, पैर और फेस की जमकर सफाई करते हैं. लेकिन इसी कड़ी में अंडरआर्म्स को साफ करना मिस कर देते हैं. ऐसे में डर्ट पार्टिकल्स अंडरआर्म्स के पोर्स में जम जाते हैं और स्वैटिंग होने पर अंडरआर्म्स की स्किन काली होने लगती है. इसलिए हर रोज अंडरआर्म्स को अच्छे से साफ करना न भूलें.

कम करें वैक्स का इस्तेमाल

गुडलुकिंग दिखने और स्लीवलेस ड्रैस पहनने के लिए महिलाएं अक्सर अंडरआर्म्स पर वैक्स का इस्तेमाल करती हैं. हालांकि हद से ज्यादा वैक्सिंग करने से त्वचा काली पड़ने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि बहुत जरूर पड़ने पर ही वैक्सिंग कराएं.

ऐसे लगाएं परफ्यूम

ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में नहाने के फौरन बाद अंडरआर्म्स पर परफ्यूम लगा लेते हैं. मगर, गीले अंडरआर्म्स पर परफ्यूम का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. इससे अंडरआर्म्स की स्किन कालेपन का शिकार होने लगती है. इसलिए अंडरआर्म्स को अच्छे से सुखाने के बाद ही परफ्यूम लगाना बेहतर रहता है.

ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें

कई महिलाएं टाइट कपड़े पहनने की बेहद शौकीन होती हैं. लेकिन अंडरआर्म्स पर टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे अंडरआर्म्स की स्किन खिंची रहती है और ये जल्दी ही काली पड़ने लगती है.

स्मोकिंग करने से बचें

आपने अक्सर कई लोगों को कहते सुना होता कि स्मोकिंग करने से होंठ काले हो जाते हैं. ये फॉर्मूला अंडरआर्म्स पर भी बखूबी लागू होता है. दरअसल स्मोकिंग के कारण शरीर में हाइपरपिगमेंटेशन होने लगती है. जिसके कारण होंठों के साथ-साथ अंडरआर्म्स की स्किन भी डार्क हो जाती है.