Hair Fall In Monsoon : अगर मानसून आते ही झड़ने लगे बाल? इन 5 तरीकों से पाएं हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा.

Hair fall in monsoon: मानसून के दिनों में अक्सर काफी महिलाएं बालों के झड़ने की शिकायत करती हैं। इस लेख में कुछ खास घरेलू तरीकों के बारे में बताया गया है, जिन की मदद से मानसून में होने वाले हेयर फॉल से छुटकारा पाया जा सकता है।

तपती गर्मियों के बाद मानसून (Monsoon season) किसे पसंद नहीं होता? हर किसी को मानसून की वो कभी तेज तो कभी हल्की बारिश पसंद होती है और वो मानसून की ठंडी हवाएं। लेकिन यह मौसम अपने साथ कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स भी लेकर आता है, जिनमें से एक है हेयर फॉल (Hair fall in monsoon) की प्रॉब्लम। मानसून से ज्यादातर महिलाओं को ही शिकायत करते देखा गया है और यह सच भी है क्योंकि बारिश के कारण होने वाली नमी बालों को टूटने (Hair fall in women) पर मजबूर कर देती है। लेकिन आपको चिंता करने करने की जरूरत नहीं है, हम आपको कुछ ऐसी घरेलू तरीकों के बारे में बताएंगे (Hair fall remedies), जिनका इस्तेमाल करके आप मानसून के दौरान बाल टूटने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इतना ही नहीं ये तरीके न सिर्फ आपको बाल झड़ने की समस्या छुटकारा दिलाएं बल्कि इनकी मदद से डैंड्रफ और सिर में खुजली जैसी समस्याएं भी दूर होंगी। तो चलिए जानते हैं, इन घरेलू तरीकों के बारे में –

1. प्याज के रस से दूर करें हेयर फॉल
कुछ लोग प्याज खाना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं और कुछ लोगों को इसके रस से आने वाली गंध भी पसंद नहीं होती है। लेकिन बालों के लिए यह जबरदस्त फायदे देता है और बालों को झड़ने की समस्या को दूर करता है। आधे प्याज को पीसकर और कपड़े में निचोड़ कर उसका रस निकाल लें। रस को रूई के टुकड़े की मदद से लगाएं और कम से कम आधे घंटे तक लगाकर रखें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार ट्राई करें।

2. बालों के लिए मेथी के बीजों का मास्क
बाल झड़ने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से बचने के लिए मेथी के बीज का मास्क लगाया जा सकता है। आधा कप मेथी के बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रखें व सुबह उन्हें छानकर पीस लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी के साथ धो लें। हफ्ते में एक बार आप इस ट्रिक को आजमा सकते हैं।

3. बालों में लगाएं ग्रीन टी
ग्रीन टी भी आपके टूटते बालों को रोकने में आपकी मदद कर सकती है। बस आपको सामान्य तरीके से ग्रीन टी बनानी है और पानी को ठंडा होने के बाद उसे पी लेना है। आप एक दिन में दो बार ग्रीन टी पिएं मानसून में आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे।

4. आंवला के रस का उपयोग बालों के लिए
आंवला में भी कई ऐसे खास एजेंट पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और हेयर फॉल रोकते हैं। ताजे आंवला का रस निकाल लें और उसे रुई के टुकड़े की मदद से अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं। रस को कम से कम 30 मिनट तक रखें और फिर सामान्य पानी के साथ धो लें।

5. नारियल का तेल बालों के लिए
अगर आप मानसून के दिनों में अपने बालों को कमजोर होने से बचाना चाहती हैं, तो नारियल के तेल की मालिश इसके लिए बेहद जरूरी है। हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल के तेल की हल्के हाथों से मालिश करें और सिर को धोने से पहले कुछ घंटों तक उसे लगाकर रखें।

हालांकि, बालों का टूटना आपकी डाइट पर भी निर्भर करता है, इसलिए आपको हमेशा पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेना चाहिए और साथ ही रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। अगर आपकी बाल झड़ने की समस्या ठीक नहीं हो पा रही है, तो ऐसे में आपको डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।