Health Tips : एक अध्ययन में हुआ खुलासा धूम्रपान करने वाली महिलाओं की जल्दी खोती हैं याददाश्त.

धूम्रपान करने वाली महिलाओं पर इस आदत का ज्यादा बुरा असर पड़ता है। आयोवा विश्र्वविद्यालय के शोध के अनुसार, जो महिलाएं धूम्रपान की आदी हैं, उनकी याददाश्त धूम्रपान के आदी पुरुषों की तुलना में कम होती है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक पुरुषों की याददाश्त पर धूम्रपान का असर नहीं देखा गया।

शोधकर्ताओं ने 31 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 287 पुरुषों और महिलाओं पर एक अध्ययन किया था। शोध में मद्यपान और धूम्रपान करने वाले स्त्री-पुरुषों को शामिल किया गया था।

शोधकर्ता क्रिस्टीन कैस्पर्स कहती हैं कि महिलाओं की याददाश्त पर ही धूम्रपान का असर दिखने और पुरुषों में ऐसा न होने में इस्ट्रोजन हार्मोन की भूमिका हो सकती है। इस बारे में विस्तार से अध्ययन करने की जरूरत है।