Home Remedies For Straight Hair : बालों को करना है स्ट्रेट तो अपनाएं ये घरेलू तरीके बिना डैमेज किए.

Home Remedies For Straight Hair : सीधे और सिल्‍की बाल किसे पसंद नहीं होते. यही वजह है कि स्‍ट्रेट बाल (Straight Hair) हमेशा से ट्रेंडी रहे हैं. सीधे और मुलायम बाल जितना ज्‍यादा इंडियन आउटफिट पर सूट करते हैं, वेस्‍टर्न ड्रेस के साथ भी ये उतने ही खूबसूरत लगते हैं. इसलिए हर उम्र की लड़कियां और महिलाएं अपने बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए तरह-तरह के ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं. आमतौर पर बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए कैमिकल वाले प्रोडक्‍ट्स और हीटिंग टूल्‍स का इस्‍तेमाल किया जाता है जिससे बाल परमानेंट डैमेज (Damage) हो सकते हैं. इनके इस्‍तेमाल से बालों की नेचुरल नमी गायब हो जाती है और बालों की ग्रोथ भी कम हो जाती है. ऐसे में यहां हम आपको बताते हैं कि आप नेचुरल चीजों की मदद से घर पर अपने बालों को कैसे स्‍ट्रेट कर सकते हैं. इन घरेलू उपायों (Home Remedies) की मदद से आपके बाल डैमेज नहीं होंगे बल्कि बालों को इससे फायदा ही मिलेगा. तो आइए जानते है कि घर पर नेचुरल तरीके से बालों को स्‍ट्रेट कैसे करें.

इन 3 चीजों से करें बालों को स्‍ट्रेट :

मुल्तानी मिट्टी का करें इस्‍तेमाल
बालों के पोषण के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है. बालों को स्‍ट्रेट करने के लिए भी आप मुल्‍तानी मिट्टी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक बाउल में 3 से 4 चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें बस एक अंडे का सफेद भाग और दो बड़े चम्मच चावल का आटा मिलाएं. अब इसे फेट कर अच्‍छा सा पेस्ट तैयार करें. अगर ये अधिक गाढ़ा हो गया है तो इसमें थोड़ा पानी मिलाएं ताकि एक कंसिस्टेंसी बनी रहे और इसे आसानी से बालों में लगाया जा सके. अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. अब बालों में धीरे से कंघी करें और इस पेस्ट को दोबारा से लगाएं और बालों में कंघी करें. फिर बालों को धोएं. ऐसा करने से आपके बाल सीधे और मुलायम हो जाएंगे.

शहद और स्‍ट्रॉबेरी का इस्‍तेमाल
बालों को स्‍ट्रेट करने का ये दूसरा उपाय है. इसे बनाने के लिए आप एक कप दूध में एक चम्मच शहद मिलाएं और कुछ स्ट्रॉबेरी डालें. अब इसे मिक्‍सी में अच्‍छी तरह से फेट लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर अच्‍छी तरह से लगाएं. और 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर से बालों को धो लें. आप ऐसा 3 से 4 बार करें. आपके बाल धीरे-धीरे नेचुरली सीधे हो जाएंगे.

नारियल का दूध और नींबू
आप बालों को सीधा करने के लिए नारियल के दूध का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक गिलास नारियल का दूध लें और उसमें आधा नींबू निचोड़ लें. अब इन्हें अच्छी तरह मिला लें और इसे 3 से 4 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. जब मिश्रण थोड़ा गाढ़ा लगने लगे और क्रीमी हो जाए तो इसे अच्‍छी तरह से अपने बालों में लगाएं. आप बालों पर शावर कैप लगाकर बालों में स्‍टीम लें. आधे घंटे के बाद शैम्पू की मदद से धो लें और कंडीशनर लगाएं. ऐसा कई बार करने पर बाल धीरे-धीरे सीधे हो जाएंगे.