These People Should Avoid Guava : नहीं करना चाहिए अमरूद का सेवन इन लोगों को भूल से भी.

अमरूद एक ऐसा फल है, जिसे ठंड के मौसम में हम सभी बेहद ही चाव से खाते हैं। खासतौर से, धूप में बैठकर अमरूद खाने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। वैसे अमरूद को सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। अमरूद एंटी-ऑक्सीडेंट सहित विटामिन सी, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर होता है। जिसके कारण यह हार्ट हेल्थ से लेकर डाइजेशन सिस्टम यहां तक कि वेट लॉस के लिए काफी अच्छा फल माना गया है।

लेकिन अमरूद से मिलने वाले इतने सारे लाभों के बावजूद भी कुछ लोगों के लिए अमरूद का सेवन करना उचित नहीं माना जाता है। जी हां, ऐसी कई स्थितियां होती हैं, जब अमरूद का सेवन करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। तो चलिए इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि किन लोगों को अमरूद खाने से बचना चाहिए-

अगर ब्लोटिंग की हो परेशानी
अगर आपकी गिनती उन लोगों में होती है, जिन्हें अक्सर ब्लोटिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में आपको अमरूद का सेवन नहीं करना चाहिए या फिर आप इसे बेहद ही कम मात्रा में खाएं। दरअसल, अमरूद में विटामिन सी और फ्रुक्टोज अच्छी मात्रा में होता है। जिसके कारण इसे आसानी से डाइजेस्ट करने में समस्या होती है। ऐसे में आपको ब्लोटिंग की परेशानी हो सकती है।

अगर हाइपोग्लाइसेमिया की हो समस्या
अगर आपको हाइपोग्लाइसेमिया की समस्या है तो आपको अमरूद नहीं खाना चाहिए। हाइपोग्लाइसेमिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का ब्लड शुगर लेवल सामान्य से भी काफी कम हो जाता है। चूंकि अमरूद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, इसलिए इसे शुगर पेशेंट के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन हाइपोग्लाइसेमिया से पीड़ित व्यक्ति को इसे खाने से बचना चाहिए। वहीं, अगर आप ऐसी कुछ दवाएं ले रही हैं, जिसके कारण आपका ब्लड शुगर लेवल नेचुरली ड्रॉप हो जाता है तो भी आपको अमरूद नहीं खाना चाहिए।

डायरिया की रहती है परेशानी
अगर आपको अक्सर पेट की परेशानी रहती है। विशेष रूप से, आपको डायरिया से अक्सर दो-चार होना पड़ता है तो ऐसे में अमरूद का सेवन करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अमरूद में काफी अच्छी मात्रा में फाइबर होता है। यह आपके स्टूल में बल्क एड करता है, जिससे आपकी डायरिया की समस्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है। हां, जिन्हें अक्सर कब्ज की समस्या रहती हैं, उनके लिए अमरूद का सेवन यकीनन लाभ पहुंचा सकता है।

सर्जरी से पहले ना खाएं अमरूद
अगर आपकी जल्द ही सर्जरी होने वाली है तो ऐसे में आपको अमरूद खाने से बचना चाहिए। खासतौर से, सर्जरी से कम से कम आठ से दस दिन पहले अमरूद खाना बंद कर दें। दरअसल, अमरूद आपके ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकता है। जिसके कारण यह ब्लीडिंग के जोखिम को बढ़ा सकता है। अगर आप अमरूद का सेवन करना ही चाहते हैं तो एक बार एक्सपर्ट से इस विषय में अवश्य पूछें।

दांत दर्द होने पर ना खाएं
अगर आप इन दिनों दांत के दर्द से परेशान हैं तो ऐसे में आप कोशिश करें कि आप कुछ दिनों के लिए अमरूद खाने से बचें। अमरूद आमतौर पर सख्त होता है। ऐसे में अगर आप इसका सेवन करते हैं तो हो सकता है कि आपका दर्द और भी अधिक बढ़ जाए।

तो अगर आपको भी इनमें से कोई समस्या है तो ऐसे में आप भी अमरूद खाने से बचें।