Why Baby is not Gaining Weight : जानें वजन बढ़ाने के उपाय श‍िशु का वजन न बढ़ने के पीछे हो सकते हैं ये 7 कारण.

श‍िशु का सही मानस‍िक और शारीर‍िक व‍िकास उसकी सेहत के ल‍िए जरूरी है। अगर आप नोटि‍स कर रहे हैं क‍ि श‍िशु का वजन बढ़ना रुक गया है तो इसे हल्‍के में न लें। श‍िशु का वजन न बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों का पता लगाकर इलाज जल्‍द से जल्‍द शुरू क‍िया जाना चाह‍िए।

श‍िशु का वजन न बढ़ पाने के कारण (Why Baby is not Gaining Weight)

1. अगर श‍िशु, पोषक तत्‍वों को सोख नहीं पा रहा है तो उसकी ग्रोथ कम होगी और वजन नहीं बढ़ेगा। ऐसा होने पर आपको डॉक्‍टर से सलाह लेनी चाह‍िए।

2. श‍िशु का बीएमआई कम है, तो उसके व‍िकास में रुकावट होगी और वजन नहीं बढ़ेगा।

3. बच्‍चे को पर्याप्‍त कैलोरीज न म‍िल पाने के कारण श‍िशु का वजन बढ़ना रुक सकता है।

4. श‍िशु स्‍तनपान नहीं कर रहा है, तो उसका वजन घट सकता है और ग्रोथ रुक सकती है।

5. जीभ में समस्‍या होना भी श‍िशु का वजन न बढ़ने का एक कारण हो सकता है।

6. कमजोर मांसपेश‍ियां या ऊर्जा की कमी के कारण भी श‍िशु का वजन बढ़ना रुक सकता है।

7. अगर श‍िशु को बुखार है, तो उसकी ग्रोथ रुक सकती है।

श‍िशु की सही ग्रोथ के ल‍िए स्‍तनपान है जरूरी

श‍िशु के ल‍िए कैलोरी का सबसे जरूरी स्रोत मां का दूध है। शि‍शु के सही व‍िकास के ल‍िए उसे स्‍तनपान करवाना जरूरी है। बच्‍चा स्‍तनपान नहीं कर पा रहा है, तो आप उसे कटोरी-चम्‍मच से भी मां का दूध म‍िला सकते हैं। डॉक्‍टर के मुताब‍िक बच्‍चे को क‍िसी भी स्‍थ‍ित‍ि में ब्रेस्‍टम‍िल्‍क म‍िलना चाह‍िए, इससे वो बीमार‍ियों से बच सकता है।

श‍िशु का वजन बढ़ाने के ल‍िए क्‍या करें? (Baby’s Low Weight Treatment)

श‍िशु को स्‍तनपान करने में मदद करें। आप गौर करें क‍ि बच्‍चे का पेट भर रहा है या नहीं।

श‍िशु का जन्‍म प्रसव पूर्व हुआ है, तो उसका वजन बढ़ने में समय लग सकता है। इस स्‍थि‍त‍ि में डॉक्‍टर कंगारू मदर थैरेपी की सलाह देते हैं।

अगर बच्‍चा स्‍तनपान नहीं कर पा रहा है, तो उसे ड्रॉपर या बोतल की मदद से मां का दूध प‍िलाने की कोश‍िश करें।

आप डॉक्‍टर से चेकअप करवाएं, जरूरत पड़ने पर डॉक्‍टर बच्‍चे को जरूरी सप्‍लीमेंट्स या दवा दे सकते हैं।

अगर श‍िशु का वजन बढ़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है या जन्‍म के 3 महीनों बाद वजन बढ़ना बंद हो गया है, तो च‍िंता का व‍िषय है।

श‍िशु के धीमे व‍िकास के बारे में आपको बाल रोग व‍िशेषज्ञ से संपर्क करना चाह‍िए। सही जांच और इलाज से इस समस्‍या को दूर क‍िया जा सकता है।