YOGA SESSION : पेट की मांसपेशियों को बनाएं मजबूत कपालभाति योग से.

Yoga Session : कपालभाति के रोजाना अभ्‍यास से शरीर में ब्लड सकुर्लेशन अच्‍छा रहता है और इससे आपका हार्ट भी बेहतर तरीके से काम करता है. हालांकि, इसे करने से पहले कुछ जरूरी सावधानियों को जान लेना चाहिए. मसलन, अगर आप हार्ट के रोगी हैं, आपके फेफड़े कमजोर हैं या पेट में कोई पुरानी समस्‍या है, तो इसे ना करें, लेकिन अगर कपालभाति से आपको एसिडिटी की समस्‍या हो जा रही है, तो उससे घबराएं नहीं. जिन लोगों को हाइपर एसिडिटी की समस्‍या है, वो इसे ना करें. अगर आपको सामान्‍य गैस की समस्‍या हो रही है, तो नियमित अभ्‍यास से ये समस्‍या धीरे-धीरे ठीक हो सकती है.

कपालभाति करने का तरीका
सबसे पहले मैट पर बैठ जाएं और ध्‍यान की मुद्रा बनाएं. आंखें बंद रखें और अपनी आती-जाती सांस पर ध्‍यान लगाएं. सांस को लयबद्ध तरीके से लें और बाहर निकालें. अब ओम शब्‍द का उच्‍चारण करें और प्रार्थना करें.

अब गहरी सांस लें और फोर्स के साथ सांस को बाहर की तरफ निकालें. आपको इस बात पर ध्‍यान नहीं देना है कि आपका पेट अंदर की तरफ जा रहा है या नहीं. जब आप फोर्सफुली सांस को बाहर निकालने की अभ्‍यास करने लगेंगे, तो पेट अपने आप ही अंदर बाहर होने लगेगा. आप इस पूरे अभ्‍यास को यहां दिए गए विडियो लिंक पर विस्‍तार से देख सकते हैं.

अब आप इसी तरह पूरा एक मिनट का चक्र करेंगे. पहले स्‍वांस अंदर की तरफ भरें, फिर स्‍वांस छोड़ें और अब कपालभाति शुरू करें. आप इस बात का ध्‍यान रखें कि अपने क्षमता के अनुसार ही इसे करें.

अब पेट में पूरा सांस भरें और कुछ देर पेट में हवा को होल्‍ड करें और फिर रिलैक्‍स करते हुए सांस को बाहर निकाल लें. इससे पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और इसकी समस्‍याएं ठीक होती हैं, लेकिन तमाम बताए गए सावधानियों को ध्‍यान में रखते हुए ऐसा करें.

पैरों के लिए सरल अभ्‍यास

अपने पैरों को मैट पर आगे की तरफ फैलाएं और स्‍ट्रेचिंग करें. अब पंजों को आगे और पीछे स्‍ट्रेच करें. पंजों को अच्‍छी तरह रोटेट करें. आप हाथ से पकड़कर भी रोटेट कर सकते हैं.

-अब मैट पर सीधे खड़े हो जाएं और कमर पर हाथ रखकर एक बार पंजा और एक बार एड़ी पर खड़े हों. ऐसा 20 बार करें.

-मैट पर खड़े होकर कदम ताल करें. आप ऐसा करते समय अच्‍छी तरह सांस को लयबद्ध तरीके से अंदर लें और बाहर की तरफ निकालें.

अब मैट पर ही हाथ को आगे की तरफ पंजे को नीचे रखते हुए कदमताल करें. इस बात का ध्‍यान रखें कि घुटना हथेली से टच करें. ऐसा 20 चक्र करें. अब रिलैक्‍स करें और शरीर को ढीला छोड़कर ब्रीदिंग करें.

-अब एक पैर को ऊंचा उठाते हुए पीछे की तरफ ले जाएं. फिर पैर को उसी तरह आगे लाएं. ऐसा 20 बार करें. ऐसा करने से पैरों की मांसपेशियों मजबूत होंगे. ऐसा करने से आपका कार्डियो मजबूत होता है और फैट भी बर्न होता है.