Health Tips : हाई कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक, आंखें खोलती हैं इन बीमारियों का राज.

Health Tips : आंखों के जरिए सेहत के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. आंखों से जुड़े इन लक्षणों की जितनी जल्दी पहचान कर लेंगे, उतनी जल्दी किसी बीमारी को गंभीर होने से रोक सकेंगे. इन लक्षणों की पहचान से किसी भी बीमारी की पहचान कर समय रहते उसका इलाज किया जा सकता है.

Health Tips : ऐसा कहा जाता है कि आंखे दिल का हाल बयां करती हैं लेकिन अगर गौर से देखा जाए तो ये आपकी सेहत के बारे में भी बहुत कुछ बताती हैं. आंखों के बदलते रंग से बहुत कुछ जाना जा सकते है, लेकिन इसके लिए इन्हें सही ढंग से पढ़ना जरूरी है. कुछ लक्षण आपके लिए मेडिकल हेल्प का काम कर सकते हैं. आप जितनी जल्दी इनकी पहचान कर लेंगे, उतनी जल्दी किसी बीमारी को गंभीर होने से रोक सकेंगे. आइए जानते हैं कि आंखों के जरिए किस तरह सेहत का हाल जाना जा सकता है.

डायबिटीज : धुंधला दिखाई देना आंखों से जुड़ी एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन इसका संबंध Type 2 डायबिटीज से भी हो सकता है. बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ ब्लड शुगर नसों पर दबाव डालता है. इसकी वजह से आंखों के पिछले हिस्से में खून के धब्बे से दिखाई देते हैं. इन खून के धब्बों का मतलब है कि आपका ब्लड शुगर लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और आपको इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. अगर ब्लड शुगर के इस स्तर पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो इससे आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है.

कैंसर : ब्रेस्ट कैंसर का भी लक्षण आपकी आंखों में नजर आ सकता है. जब कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने लगती हैं, तो इसका असर आंखों पर पड़ने लगता है. यूविया (आंखों के बीच की परत) ये संकेत देती है कि कैंसर कोशिकाएं आपकी आंखों में फैल चुकी हैं. अगर आपको धुंधली नजर, आंखों में दर्द, या फ्लैश जैसी समस्याएं महसूस होती हैं तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

हाई कोलेस्ट्रॉल : खून में बढ़ा कोलेस्ट्रॉल धीरे-धीरे आंखों में जमा होने लगता है. इसका सबसे साफ संकेत ये है कि आपकी आंखों की पुतली के चारों ओर एक सफेद या नीले रंग का रिंग बनने लगता है. हालांकि कई मामलों में ये बढ़ती उम्र की भी निशानी है लेकिन इसका एक अन्य कारण हाई कोलेस्ट्रॉल भी है. आगर आपको कोई ऐसा लक्षण नजर आता है तो अपने कोलेस्ट्रॉल की जांच जरूर कराएं. ये दिल की बीमारी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ा सकता है.

खराब रेटिना : रेटिना के आसपास छोटे-छोटे धब्बे जैसे निशान को आई फ्लोटर्स कहते हैं. ये बहुत सामान्य है और हर कोई इसे महसूस कर सकता है लेकिन इन फ्लोटर्स की बढ़ती संख्या रेटिनल टियर यानी इसके अलग होने का संकेत देती है. इस संकेत को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि एक समय के बाद ये आपकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं.

इंफेक्शन : कॉर्निया पर दिखाई देने वाला सफेद धब्बा कॉर्नियल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. यह ज्यादातर उन लोगों में देखा जाता है जो चश्मे के बजाय कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं. लेंस में बैक्टीरिया आसानी से लग जाते हैं और इनकी वजह से इंफेक्शन फैल जाता है. इसकी वजहे से कॉर्नियल स्कारिंग और दर्द हो सकता है.

पीलिया : आंखों का सफेद भाग पीला हो जाए तो ये पीलिया का संकेत हो सकता है. पीलिया एक ऐसी स्थिति है जो खून में बहुत अधिक बिलीरुबिन (लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने से बनने वाला पीला पदार्थ) के कारण होती है. खूब में इसकी मात्रा तब बढ़ जाती है जब आपका लीवर इसे ठीक से फिल्टर नहीं कर पाता है. ऐसी स्थित में यूरीन और स्किन भी पीली होने लगती है.