Ayurvedic Herbal oil : रेगुलर मसाज से बढ़ेगी बालों की खूबसूरती घर पर तैयार करें आयुर्वेदिक हर्बल ऑयल.

Ayurvedic Herbal oil : आधुनिक समय में बालों का झड़ना काफी आम हो चुका है। खासतौर पर बढ़ते प्रदूषण और गलत खानपान की वजह से लोग झड़ते-बेजान बालों से परेशान हैं। अगर आप भी अपने झड़ते और बेजान बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो इसके लिए नियमित रूप से बालों की ऑयलिंग करें। बालों की ऑयलिंग करने से आपके स्कैल्प और बालों को भरपूर पोषण मिलता है, जिससे बालों की मजबूती बढ़ती है। साथ ही आपके बाल काफी मोटे और घने हो सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक ऑयल बनाने की विधि बताएंगे, जिससे आपके बालों की मजबूती बढ़ेगी। साथ ही इन ऑयल से बालों की सभी परेशानियों को भी कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं बालों के लिए घर पर आयुर्वेदिक ऑयल बनाने की विधि क्या है?

घर पर तैयार करें आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

1. आंवला तेल
आंवला तेल तैयार करने के लिए 500 मिली आंवला का रस और 500 मिली तिल का तेल लें। इसके बाद इन दोनों को मिक्स करके एक लोहे की कढ़ाई में गर्म करें। जब तेल अच्छे से गर्म होकर आधा रह जाए तो इसे ठंडा करके बोतल में भर लें। अब इस तेल का इस्तेमाल आप नियमित रूप से करें। इससे काफी लाभ मिलेगा।

2. भृंगराज ऑयल
भृंगराज ऑयल तैयार करने के लिए 2 लीटर भृंगराज स्वरस लें। इसें आधा लीटर ब्राह्मी स्वरस, आधा लीटर आंवला का रस, 1 लीटर तिल का तेल मिक्स कर लें। इसेक बाद इसे एक कहाड़ी में डालकर उबाल लें। जब तेल आधा रह जाए तो इसे ठंडा करके एक बोतल में भरकर रख लें। इससे आपके बालों की खूबसूरती बढ़ेगी।

3. ब्राह्मी ऑयल
घर पर आप आसान तरीकों से ब्राह्मी तेल का तैयार कर सकते हैं। इस तेल को तैयार करने के लिए 1 लीटर आंवला का रस लें। इसमें 1 लीटर तिल का तेल और ब्राह्मी की कुछ पत्तियां डालकर इसे लोहे की कड़ाही में अच्छे से उबाल लें। जब तेल आधा रह जाए तो इसे छानकर एक बोतल में भर लें।

घर पर आसान तरीकों से आप इन आयुर्वेदिक तेल को तैयार कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इन तेलों का बालों में इस्तेमाल करें।