Kitchen Cabinet Clean : किचन कैबिनेट अंदर से हो गई है चिपचिपी तो करें ये काम.

किचन छोटा हो या फिर बड़ा इसका साफ सुथरा दिखना बहुत जरूरी है क्योंकि किचन के खूबसूरत माहौल से न सिर्फ कुकिंग करने में मन लगता है बल्कि आपके घर की शोभा भी बढ़ जाती है। हालांकि, हम रोजाना किचन की सफाई तो आसानी से कर लेते हैं, लेकिन अलमारी को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अलमारी में किचन का तमाम सामान मौजूद होता है।

हम कैबिनेट में मसाले, दाल, चावल व अन्य कई इंग्रीडिएंट रखते हैं। अगर कैबिनेट को नियमित रूप से साफ नहीं किया जाए तो फूड स्टेन, मसाले के दाग, गैस की गर्माहट के दाग आदि लग जाते हैं, खासकर अलमारी के अंदर। अधिकतर लोगों को ये लगता है कि कैबिनेट को साफ करने के लिए सिर्फ प्रोफेशनल क्लीनिंग ही काम आती है, लेकिन इसे साफ करने के कई और तरीके भी हो सकते हैं।

हालांकि, कैबिनेट की सफाई में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है अंदर से कैबिनेट का कालापन हटाना, अगर आपको बोला जाए कि सिर्फ 10 मिनट में ही अलमारी का अंदर का हिस्सा चमकाया जा सकता है, तो आपका क्या कहना होगा? चलिए आज इसी बारे में हम इस लेख में बात करते हैं।

अलमारी को पहले खाली करें
सफाई करने से पहले पूरी अलमारी को खाली करना बेहतर होगा। इससे आप किसी भी तरह की परेशानी से बच जाएंगे, क्योंकि बार-बार सामान निकालकर कैबिनेट साफ करने से न सिर्फ समय की बर्बादी होगी बल्कि सफाई करना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।

अलमारी को साफ करने का पहला तरीका
हमारा पहला हैक बहुत ही आसान है, जिसकी मदद से हम अलमारी के अंदर का हिस्सा आसानी से साफ कर सकते हैं। हालांकि, लकड़ी की अलमारी से कालापन साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, खासकर तेल के दाग। अलमारी का कालापन नॉर्मल कपड़े से साफ करना आसान नहीं है। इसलिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

क्या करें?

अलमारी को साफ करने से पहले आपको घर पर क्लीनर बनाना होगा।

इसके लिए पहले एक बोतल में 6 चम्मच सफेद सिरका, 2 चम्मच नींबू का रस डालकर मिश्रण मिक्स कर लें।

फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालकर बोतल बंद कर दें और मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।

आप इसका इस्तेमाल लगभग हफ्ते में दो बार अलमारी को साफ करने के लिए करें।

कैबिनेट साफ करने के लिए आपको सूखा और गीला दोनों कपड़े की जरूरत पड़ेगी।

सबसे पहले अलमारी को सूखे कपड़े से साफ करें और स्प्रे डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

ब्रश से अलमारी को रगड़ें और गीले कपड़े से साफ करें और अलमारी को सूखने के लिए छोड़ दें।

बस आपकी अलमारी पूरी तरह से साफ हो जाएगी और आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

अलमारी को साफ करने का दूसरा तरीका
अब बात करते हैं दूसरे हैक की जो लकड़ी की अलमारी को अंदर से साफ करने के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। अलमारियों के साथ समस्या यह होती है कि हम इन्हें बहुत ज्यादा पानी से साफ नहीं कर सकते इसलिए आपको कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना होगा।

कैसे करें?

स्प्रे बोतल में सिरके और गर्म पानी को 50/50 की मात्रा में लें। (किचन साफ करने के हैक्स)

घोल को सीधे किचन की अलमारी पर स्प्रे करें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें।

कपड़े को गर्म पानी में गीला करें, फिर कपड़े को अच्छी तरह से धो लें क्योंकि बहुत ज्यादा पानी लकड़ी के कैबिनेट को नुकसान पहुंचा सकता है।

ग्रीस के दाग हटाने के लिए अलमारी को गीले कपड़े से पोंछ लें।

जिद्दी दागों को हटाने के लिए सिरका और नमक का पेस्ट बनाएं।

फिर दागों को किसी पुराने टूथब्रश से साफ करें।

कपड़े की जगह यहां पर भी स्क्रबर का ही इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसे में आपको बहुत ही जल्दी रिजल्ट दिखेंगे।

इस तरह अलमारी अंदर से पूरी तरह से साफ हो जाएगी, लेकिन सफाई करने के तुरंत बाद सामान न रखें।

इससे आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है।