baby also born at night : क्या आपके बच्चे का जन्म भी रात में हुआ है? जान लें कैसा होगा उसका स्वभाव.

यदि किसी बच्चे का जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो ऐसे में लोग पता लगा सकते हैं कि वह आगे चलकर किस स्वभाव का होगा और उसकी पर्सनैलिटी यानी व्यक्तित्व कैसा होगा. जी हां, उदाहरण के तौर पर यदि किसी बच्चे का जन्म दिन में हुआ है तो वह थोड़ा गर्म स्वभाव का होता है. ऐसे में जानते हैं कि जिस बच्चे का जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है उसका स्वभाव कैसा होता है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है.

सूर्यास्त के बाद जन्में बच्चे
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जिन बच्चों का जन्म सूर्यास्त के बाद होता है वे भावुक स्वभाव के होते हैं. ऐसे बच्चे किसी पर भी जल्दी भरोसा कर लेते हैं. साथ ही इन्हें जीवन में बार बार धोखा मिल सकता है. यह लोग अपने जीवन में किसी भी प्रकार का फैसला करते हैं वह बड़े ही भावुक रूप से करते हैं. शर्मीले होने के कारण यह अपनी बात को आसानी से सामने नहीं रख पाते हैं. ये अपने जीवनसाथी का चुनाव भी भावुक ढंग से करते हैं.

जब सूर्यास्त के बाद में बच्चों का जन्म होता है तो उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी होती है वे हर एक काम को दूसरों से ध्यान से करवा सकते हैं. इससे अलग सूर्यास्त के बाद जन्मे बच्चे थोड़ा अधिक सोचते हैं. कभी-कभी अधिक सोचने के कारण उन्हें परेशानी भी होती है. जैसा कि हमने पहले भी बताया भी व्यक्ति दूरदर्शी स्वभाव के होते हैं ऐसे में वह जीवन में हर कदम आगे बढ़ाने से पहले ज्यादा सोचते हैं. वह जीवन में जिस से भी मिलते हैं उस व्यक्ति पर अपनी सकारात्मक छाप छोड़ते हैं.

सूर्यास्त के बाद जन्मे बच्चे दिमाग में काफी तेज होते हैं. इनका तीव्र दिमाग होता है. ऐसे बच्चे हमेशा आशावादी होने के साथ-साथ आगे रहते हैं. कठिन समय में वे कभी भी अपना आत्मविश्वास नहीं खोते और उनका आशावादी स्वभाव ही उन्हें कठिन समस्या को पार कराने में मदद करता है. ऐसे बच्चे दूरदर्शी स्वभाव के होने के साथ-साथ एक महान विचारक भी होते हैं.